गुमला: आज झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा नगर भवन में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शैक्षणिक वर्ष 2025 में नामांकन अभियान संबंधी स्कूल रुआर ( बैक टू स्कूल) कैंपेन 2025 के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का औपचारिक उद्धघाटन उप विकास आयुक्त सहित जिला शिक्षा पदाधिका कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, एडीपीओ ज्योति खलखो आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस कार्यशाला में एपीओ रोज मिंज द्वारा नामांकन अभियान स्कूल रुआर संबंधी उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी दी गई। अभियान अंतर्गत 25 अप्रैल से 10 मई 2025 तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।
इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी से 5 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन, पांच से अठारह साल के बच्चों का स्कूल में नामांकन एवं उपस्थिति, विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का नामांकन, अप्रवासी एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन, पिछले शैक्षणिक वर्ष के कक्षा 1 से 11 के बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन, ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाइन उपस्थिति आदि कार्य किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त जिले में उपायुक्त के नेतृत्व में गिफ्ट ऑफ एजुकेशन गतिविधि अंतर्गत इस वर्ष से प्राथमिक कक्षा के बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु संचालित प्रोजेक्ट अजीत की जानकारी देते हुए स्कूलों में आकर्षक वर्ग कक्ष एवं रीडिंग कार्नर सहित प्रेरणा मंच एवं नवाचारी संकुल संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
आज के इस कार्यक्रम में जिले के सभी बीईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन, सिन्नी टाटा ट्रस्ट, संपूर्णा, एलएनजे आदि गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया