21.1 C
Ranchi
Thursday, April 24, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपहलगाम हमले और हफीजुल हसन को लेकर भाजपा का विरोध, राज्यपाल के...

पहलगाम हमले और हफीजुल हसन को लेकर भाजपा का विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

गुमला | 23 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के कथित बयान को लेकर भाजपा ने सख्त रुख अपनाया है। गुमला भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र गुमला उपायुक्त कार्यालय में उप विकास आयुक्त को सौंपा और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।


राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग

भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुमला समाहरणालय पहुंचे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में ज्ञापन उप विकास आयुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करीब 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की गई।

“यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का स्पष्ट प्रमाण है। भारत सरकार को अब जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए,” — विनय कुमार लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष।


हफीजुल हसन को बर्खास्त करने की मांग

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने मंत्री हफीजुल हसन के कथित असंवैधानिक बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, “जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेकर मंत्री बना हो और उसी का उल्लंघन करे, उसे मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।


पूर्व सांसद ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग रखी

मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवारों पर हुए हमलों और अब पहलगाम जैसी घटनाओं से साफ है कि आतंकियों का टारगेट विशेष समुदाय बन रहा है। उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।


भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनेश्वर साहू, निर्मल गोयल, रामावतार भगत, यशवंत सिंह, संगीता देवी, पायल तिवारी, शैल मिश्रा, विकास सिंह, हरमीत सिंह, उज्ज्वल मिश्रा, सेमा कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध जताया।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments