गुमला | 23 अप्रैल 2025 — झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित बरवे मैदान में 24 और 25 अप्रैल को एलबर्ट एक्का अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला-सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं, आधुनिक कृषि तकनीक और स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देना है।
गुमला सूचना भवन में हुई प्रेस वार्ता, विस्तार से दी गई जानकारी
गुमला के सूचना भवन सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि यह कृषि मेला राज्य सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी। साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
“हमारा उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और पलायन को रोकना है। योजनाओं की जानकारी देकर उनकी आमदनी बढ़ाना ही मुख्य लक्ष्य है।” — जिला कृषि पदाधिकारी, गुमला
किसानों को एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी योजनाओं की जानकारी
मेले का मुख्य आकर्षण यह है कि एक ही परिसर में 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां कृषि, मत्स्य, बागवानी, डेयरी और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। गुमला जिले के ग्रामीण इलाकों से आए किसान अपनी उगाई गई फसलें, फल और सब्जियां भी प्रदर्शित करेंगे। जिला मत्स्य विभाग की ओर से 5 स्टॉल लगाए जाएंगे।
कार्यशाला में मिलेगी तकनीकी प्रशिक्षण और सफलता की कहानियां
दो दिवसीय इस कार्यशाला में सफल किसानों द्वारा उनके अनुभव साझा किए जाएंगे। मिलेट मिशन से जोड़ने और किसानों को नाबार्ड व बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराने की भी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यशाला में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी जाएगी जिससे वे कम संसाधन में अधिक उत्पादन कर सकें।
प्रमुख अधिकारी रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। प्रशासन का मानना है कि यह मेला न सिर्फ किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में भी मददगार होगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया