गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बुधवार को परिसदन भवन में अध्यक्ष सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति उदय कुमार सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
समिति ने समीक्षा के क्रम विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य संजीव सरदार, जिग्गा सुसारण होरो, रौशन लाल चौधरी, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।