27.1 C
Ranchi
Friday, April 25, 2025
Advertisement
HomeUncategorizedझारखंड: गुमला में घरेलू विवाद बना हत्या की वजह, पत्नी ने पति...

झारखंड: गुमला में घरेलू विवाद बना हत्या की वजह, पत्नी ने पति को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

गुमला | 24 अप्रैल 2025 — झारखंड के गुमला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। बसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनागुटू बाजार के पास हुई इस वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर लिया है।


पत्नी ने स्वीकार किया जुर्म, हत्या के बाद मौके से हुई थी फरार

गुमला पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी युधिष्ठिर प्रजापति और इंस्पेक्टर जितेंद्र राम ने संयुक्त रूप से बताया कि 21 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे, लुटुवा गांव निवासी विनोद गोप की कुसुम पेड़ के नीचे पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी कुसुम देवी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर जब गहराई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कुसुम देवी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह कुसुम पेड़ के नीचे लाह चुन रही थी, तभी उसका पति मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने एक बड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर पर लगातार वार कर दिए, जिससे मौके पर ही विनोद गोप की मौत हो गई।


48 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया


पुलिस की तत्परता से खुली साजिश की परतें

बसिया थाना की पुलिस टीम की मुस्तैदी और विशेष अनुसंधान दल की सक्रियता से इस जघन्य हत्याकांड का 48 घंटों में पर्दाफाश हो सका। पुलिस का कहना है कि घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव के कारण यह हत्या हुई, लेकिन घटना की पूरी जांच जारी है।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments