गुमला | 26 अप्रैल 2025 — भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा शनिवार को गुमला के स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देशहित में इस कानून को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन और प्रमुख बातें
संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद ने की। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि “आज पूरे देश की आवाज है कि भारत में ‘एक देश, एक चुनाव’ कानून को लागू किया जाए, जिससे प्रशासनिक लागत और समय की बचत हो सके।”
वक्ताओं ने रखी अपनी बातें
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश में एक साथ चुनाव होंगे तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और नागरिकों को बार-बार चुनावी झंझटों से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अधिवक्ता रविंद्र सिंह ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य साझा करते हुए बताया कि “आजादी के बाद 1962 से ही ‘एक देश, एक चुनाव’ की मांग होती रही है। हालांकि, विभिन्न कारणों से यह व्यवस्था टूट गई थी। अब इसे पुनः लागू कर देश के विकास को गति दी जा सकती है।”
अन्य नेताओं का समर्थन
कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, और भाजपा जिला महामंत्री यशवंत सिंह ने भी अपने विचार रखे और कानून को जल्द से जल्द लागू करने की वकालत की।
वक्ताओं के संबोधन के बाद सभागार में मौजूद छात्राओं और नागरिकों ने एकमत होकर समर्थन जताते हुए कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा भारत में लागू होनी चाहिए।
उपस्थित गणमान्य और छात्र-छात्राएँ
इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, पायल तिवारी, सावित्री मेहता, रेखा गुप्ता, मीना देवी, कुलदीप साहू, जय साहू, कौशलेंद्र जमुवार, प्राचार्य नीलम जायसवाल, हरी शंकर त्रिपाठी, ममता जी, सुषमा जी और शंभू नायक सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया