गुमला : – मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गुमला ने तेलंगाना सरकार एवं नागरकुरनूल प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए आज दिनांक 03.05.2025 को तेलंगाना राज्य से आए हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी द्वारा तेलंगाना राज्य के नागरकुरनुल जिले के एसएलबीसी सुरंग हादसे में फंसे गुमला जिला के चारों मजदूरों के परिजनों को समाहरणालय सभागार में पच्चीस-पच्चीस लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि बचाव दल द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने परिजनों को बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन लगातार परिजनों का हाल-समाचार ले रहे हैं तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को हर संभव प्रयास के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इस मौके पर श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज भी वहां उपस्थित थे।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया