गुमला – गुमला जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे के पास नागफेनी जलापूर्ति योजना के तहत स्वच्छता जलापूर्ति विभाग ( पीएचईडी ) गुमला द्वारा गुमला जिला मुख्यालय में जलापूर्ति कर इस प्रचण्ड गर्मी में आमलोगों की प्यास बुझाई जा रही है। इसी क्रम में एक निजी घर निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन ने मेन मुख्य जलापूर्ति पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया हैं, फलस्वरूप उक्त जलापूर्ति क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से हजारों लीटर पेयजल की बरबादी हो रही हैं। इस संबंध में जलापूर्ति योजना के संवेदक संदीप कुमार ने बताया की गुमला जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डा के पास एक निजी घर निर्माण कार्य में लगें एक जेसीबी मशीन ने मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया हैं।
जिसके कारण उक्त जलापूर्ति मुख्य पाइप लाइन से हजारों लीटर पेयजल पानी की बरबादी हो रही हैं, उक्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुयें जब संबंधित टीम उक्त घटनास्थल पर पहुंची तब तक घर निर्माण में लगे सभी संबंधित लोग फरार हो चुके थे। संबंधित टीम छानबीन और पुछताछ कर यह पतालगानै में जूट गई हैं, की उक्त घर निर्माण का कार्य कौन करवा रहा था और जेसीबी मशीन किसका हैं। उक्त घटना से संबंधित सभी जानकारियां लिखित रूप से जलापूर्ति योजना विभाग को दे दी गई है।
उक्त सभी संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी , उक्त क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप लाइन का कार्य होता अतः बुधवार को जिला मुख्यालय में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया