गुमला : – गुमला जिले में प्रोजेक्ट हर्ष जोहार के अंतर्गत एक ऐसे बुद्धिजीवियों टीम गठित की गई है। जिसमे एक दूसरे के साथ सामाजिक एवं भावनात्मक विकास कर एक दूसरे का सहयोग करना है , ताकि अपने विभाग तथा अपने पर्सनल लाइफ के काम को ससमय कर सके। आज का यह बैठक समस्याओं का समाधान विषय पर आधारित थी, जो हर्ष जोहार पाठ्यक्रम में परिकल्पित प्रमुख क्षमताओं में से एक है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ADPO ज्योति खलको और APO उपस्थित थे , उक्त बैठक में BPO , हर्ष जोहार के नोडल शिक्षक ने सक्रिय भागीदारी की और अपने दैनिक कार्यों में आने वाली वास्तविक जीवन की समस्याओं के उदाहरण साझा किए , पीएलसी 7 बैठक ने एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है, जहाँ समस्याओं पर विचार-विमर्श और उनके समाधान का सह-निर्माण किया गया। यह प्रयास निश्चित रूप से हर्ष जोहार कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में और सदस्यों के व्यक्तिगत विकास में मदद करेगा। इसके अलावा बैठक मे सभी को अपने अपने ब्लॉक मे गुरु गोष्ठी और स्कूल भ्रमण के दौरान , हर्ष जोहार के बारे बातचीत करने के लिए कहा गया , इस बैठक में कुल 50 से अधिक जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे , इसके अतिरिक्त संपूर्णा कंसोर्टियम की जिला प्रतिनिधि दिव्याणी, साक्षी शुक्ला, आरती कुमारी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया