गुमला :- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर उपायुक्त गुमला के नेतृत्व में झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “गुमला टेक क्वेस्ट 2025” कार्यक्रम के दूसरे दिन जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुबह की प्रार्थना सभा में सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आहूत ऑनलाइन क्विज में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया । साथ ही शिक्षकों एवं छात्रों के साथ तकनीक, विज्ञान एवं नवाचार का शिक्षा में उपयोग विषय पर पारस्परिक संवाद सत्र के आयोजन सहित प्रौद्योगिकी दिवस विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों के माध्यम से सभी अभिभावकों एवं जन समुदाय द्वारा गर्व के साथ कल 11 मई 2025 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की अपील की गई।
ज्ञात हो कि 11 मई 1998 को पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण के उपलक्ष्य में वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया है जिसमें अबतक 1400 से अधिक लोग भाग ले चुके हैं । टेक्नोलोजी संबंधी जागरूकता हेतु चलने वाले इस क्विज में कुल 10 प्रश्न जिनके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित है तथा क्विज सबमिट करने के पश्चात रिजल्ट एवं सही उत्तर देखे जा सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को इस ऑनलाइन क्विज में भाग लेने सहित टेक्नोलॉजी दिवस के मौके पर जिला विज्ञान केंद्र के भ्रमण हेतु अपील किया गया है ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया