28.7 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के सामाजिक अंकेक्षण हेतु हितधारकों का...

गुमला में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के सामाजिक अंकेक्षण हेतु हितधारकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

गुमला : – गुमला जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में झारखंड सोशल ऑडिट समिति एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के सामाजिक अंकेक्षण हेतु हितधारकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का आयोजन सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ललन कुमार रजक की उपस्थिति में की गई।इस दौरान मुख्य रूप से तेलगांव पंचायत के मुखिया विनोद उरांव, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, CSO सदस्य, संबंधित बैंक कर्मी, , सोशल ऑडिटर के डीआरपी वशिष्ठ नारायण उरांव, बीआरपी पूनम लकड़ा तथा सोशल ऑडिट यूनिट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उसकी आवश्यकता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में इसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि तेलगांव पंचायत में दिनांक 15 मई 2025 से 17 मई 2025 तक राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित निम्नलिखित योजनाओं का पायलट सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा—

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना
2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
4. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments