29.6 C
Ranchi
Friday, May 16, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसिकल सेल एनीमिया जांच हेतु चलाया जा रहा अभियान

सिकल सेल एनीमिया जांच हेतु चलाया जा रहा अभियान

गुमला : – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में जिले में सिकल सेल एनीमिया की शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित करने हेतु गुमला जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला परिसर में एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के मीडिया प्रतिनिधियों सहित शहरी नागरिकों ने भाग लेकर अपनी जांच करवाई।

उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही है। साथ ही, जिले के समस्त कार्यालयों में भी जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी भी अपना जांच करवा सकें।

इसी कड़ी में आज जिला पशुपालन कार्यालय, गुमला में आयोजित शिविर में कुल 35 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जांच किया गया, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

जिन नागरिकों की अब तक जांच नहीं हो सकी है, वे कल पुनः सूचना भवन परिसर में आयोजित होने वाले जांच शिविर में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी नागरिक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भी नि:शुल्क सिकल सेल एनीमिया जांच करवा सकते हैं।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments