गुमला : – आगामी 18 मई 2025 को आयोजित गुमला स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थापना दिवस के विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
स्थापना दिवस के दिन जिले के सभी शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त समाहरणालय स्थित परिषद भवन में गुमला के इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत पर आधारित एक परिचय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर गुमला की ऐतिहासिक स्मृतियों, विरासत और प्रमुख उपलब्धियों को संजोने के उद्देश्य से एक फोटो गैलरी के विमोचन की योजना बनाई गई है। साथ ही, गुमला के सांख्यिकी आँकड़ों और मुख्य ऐतिहासिक बिंदुओं पर आधारित पुस्तकों के विमोचन की तैयारी भी की जा रही है, जिससे जिले के विकास, संस्कृति और इतिहास की जानकारी आम जनता तक पहुंच सके।इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता गुमला, परियोजना निदेशक ITDA, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी, अविनाश पाठक , अलीना दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया