गुमला :- गुमला जिला स्थित बसिया अनुमंडल पदाधिकारी जयवंती देवगम के द्वारा कामडारा प्रखंड अंतर्गत सुरहू पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जयवंती देवगम ने सबसे पहले सुरहू पंचायत स्थित खास आंगनबाड़ी केंद्र एवं केंदटोली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की व्यवस्था, शिक्षण गतिविधियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की बारीकी से समीक्षा की।
इसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने सुरहू स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण सेवाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा उपकेंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें लाभुक सोमा मुंडा के नाम से निर्मित कूप, तथा लाभुक शांति देवी द्वारा संचालित आम बागवानी योजना एवं उनके नाम से निर्मित कूप शामिल थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभुकों से सीधे संवाद कर उन्हें प्राप्त हो रहे लाभ की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का कार्य पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए ताकि इसका लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँचे।
इस अवसर पर कामडारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया