गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी प्रखंड के नवाडीह पंचायत के बिर्री स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं खेतली पंचायत के रतासिली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में समर कैंप का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बाल गीत, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद एवं समूह गतिविधियाँ प्रमुख रहीं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता, टीम भावना एवं आत्मविश्वास को प्रोत्साहन मिला।
बिर्री स्कूल के कार्यक्रम में पंचायत मुखिया चेतन भगत ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों को स्कूल नियमित रूप से आने हेतु प्रेरित किया एवं उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
रतासिली विद्यालय में आयोजित समर कैंप की विशेषता यह रही कि विद्यालय के सभी शिक्षकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया।
दोनों विद्यालयों में पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा फाइलेरिया जागरूकता सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को इस रोग के लक्षण, कारण एवं बचाव के उपायों की जानकारी सरल भाषा में दी गई।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच मनोविनोद हेतु गुब्बारा खेल जैसी गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे वातावरण में उल्लास और ऊर्जा का संचार हुआ। सभी प्रतिभागी बच्चों को जलपान भी प्रदान किया गया।
यह आयोजन जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के कुशल निर्देशन, पंचायत प्रतिनिधियों एवं पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में शिक्षाप्रद, रचनात्मक और आनंददायक वातावरण प्रदान करना तथा उन्हें विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करना रहा।
बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान और उत्साह इस समर कैंप की सफलता को सजीव रूप में दर्शाते हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया