मुंबई – मायानगरी मुंबई मे प्रतिभावान कलाकारों का शोषण कोई नयी बात नहीं , शुशांत सिंह राजपूत जैसे बड़े कलाकार भी इससे अछूते नहीं रहे | फ़िल्मनगरी मे कई बार ऐसा होता है की मेहनत कोई करता है और नाम कोई और ले जाता है , बहुत सारी किस्से हैं जहां पर प्रतिभावान कलाकारों श्रेय कोई और ले जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर आनंद शास्त्री जी के साथ , इन्होने एक फिल्म का निर्देशन किया जिसका नाम है सेक्रेट अटैक , फिल्म के प्रोडूसर हैं बरेली, उत्तर प्रदेश के डॉक्टर हेमेंद्र कुमार सिंह , प्रोडूसर ने डायरेक्टर के साथ बहुत बड़ा धोखा किया, फिल्म बन जाने के बाद डायरेक्टर साहब और उनकी टीम को कोई मेहताना नहीं दिया गया और ना ही फिल्म में उनका श्रेय दिया गया यहाँ तक की डायरेक्टर आनंद शास्त्री का नाम हटा के प्रोडूसर ने अपना ही नाम कर दिया , झारखण्ड वीकली टीम से बात करते हुए डायरेक्टर आनंद शास्त्री जी काफी भावुक हो गए , उन्होंने कहा की सारा काम करा लेने के बाद ना ही उनके और ना ही उनके टीम को कोई मेहताना दिया गया और ना ही उनके काम का श्रेय दिया गया | प्रोडूसर साहब ने अपनी पुरे घरवालों को अपने फिल्म में लिया और निर्देशक आनंद शास्त्री ने नाकाबिल लोगों को काबिल बना के फिल्म में काम करवाया , आगे आनंद ने कहा हम इतनी मेहनत से कोई फिल्म का निर्देशन करते हैं और लोग अपना नाम निर्देशक की स्थान पर चिपका देते हैं इससे एक कलाकार पर क्या गुजरती है कलाकार ही जनता है , डायरेक्टर आनंद शास्त्री ने अपनी शिकायत फिल्म एसोसिएशन को किया है और उम्मीद करते है की बहुत जल्द प्रोडूसर पर इसकी गाज गिरेगी |