25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeCrimeसाइबर हैकरों से कैसे बचें

साइबर हैकरों से कैसे बचें

रांची – आजकल साइबर ठगी का मामला प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लोग जागरूक न होने से साइबर ठग आपको चुना लगा जाते है आइये कुछ सावधानियां बरते और अपने आप को नुकसान होने से बचाये

1. कभी भी किसी भी फ़ोन करने वाले को अपना बैंक खाते / Credit card / की जानकारी न दे | बेशक वो अपने आप 
   को बैंक का  कर्मचारी  ही क्यों न बता रहा हो , या अनजान आदमी ये कह रहा हो की गलती से उसने आपके फ़ोन का 
  नंबर अपने किसी जगह भर दिया था और आपके पास उसका OTP  आ गया है वो आप उसको दे |

2. सोशल मीडिया, अन्य वेबसाइट, दुकान , होटल , मॉल इत्यादि में | किसी भी तरह की निजी जानकारी को सार्जनिक
    न करे , जैसे की मोबाइल नंबर , जन्म तिथि, अपना पता , परिवार की जानकारी इत्यादि |

३. मोबाइल पर ऐसे ऐप को डाउनलोड न करें जिसकी ज्यादा जानकारी आपको न हो और मोबाइल पर contacts ,
    gallary , location , या आप जो आपकी निजी जानकारी के लिए आपसे access मांगती हो

4. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा ना करें , मित्र बनाने में सावधानी बरते |

5 . ऐसे फ़ोन या ईमेल के प्रलोभन में ना आये जो आपके फायदे की बात करे मसलन लाटरी , Part time jobs,
     online jobs , घर बैठे कमाए , इन्शुरन्स सरेंडर , friendship club , कॅश पेबैक , सस्ता समान मिलना ,  
     इत्यादि |

6 . olx , quikr जैसे साइट पर सामान को देखने परखने के बाद लेनदेन का भुगतान नकद मे ले या दे , बेचने वाले
     का पता सुनिचित कर लें

7. अपने सोशल मीडिया , ईमेल , बैंकिंग  के पासवर्ड आसान ना रखे |

8 मोबाइल पर whatapp yaa sms मे  किसी के द्वारा भेजा हुआ अनजान लिंक को क्लिक ना करें

9 फ़र्ज़ी लोन एप से रहें सावधान , जल्दी पैसे पाने के चक्कर मे आप ठगे जा सकते हैं , कभी डाउनलोड ना करें ,
   आपके पुरे कांटेक्ट लिस्ट , फोटो , विडिओ को वो हैक करके आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं

10. अनजान नंबर से विडियो कॉल उठाने से परहेज़ करें, आप ब्लैकमेल के शिकार हो सकते हैं

11. ऐसे किसी विज्ञापन के झांसे मे ना आए जो मोबाइल टावर, एटीएम मशीन आपके यहा लगाने की बात करे, जहा
      जरूरत होती है वह पर खुद मोबाइल कंपनी और बैंक अपना एटीएम लगती है और वो आपने संपर्क करते हैं

12 अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर हमेशा आरिजिनल एंटिवाइरस रखें

13 अंजान सोफ़्त्वरेस को को अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर डौन्लोड ना करें वो spyware,malware,virus,bots 
     spyware,malware,virus,bots,ransomware,trojans अपने साथ ला सकते हैं और आपके मोबाइल मे  
     रखी जानकारी चुरा कर आपको आर्थिक और blackmail कर सकते हैं , किसी कस्टमर care या दोस्त के कहने
     पर अपने मोबाइल पर कोई app download ना करें , वो remoteware आपके mobile मे डाल के आपका
     data चुरा कर आपको blackmail कर सकता है या फिर आपका बैंक खाता साफ कर सकता है

14. अपने बैंक, फोन , बिजली कंपनी वालों के नंबर अपने पास रखिए , कोई अंजान आदमी कॉल करे तो कोई
       जानकारी उनसे साझा न करें और अपने अधिकारी से उसकी जानकारी ले

15. Digital Money (Paytm , google pay , Bharat Pay, Etc ) का प्रयोग करते समय ध्यान रहे की आप
      पैसे ले रहे है या दे रहे हैं , किसी धोखे मे न रहे

16. मोबाइल / इंटरनेट पर भ्रामक प्रचार से सावधान रहे , सस्ते के चक्कर मे आप ठगी के शिकार हो सकते हैं |

17. अपने social Media के प्रोफ़ाइल को private करके रखें , नहीं तो आपका Account Clone करके साइबर
      ठग आपके नाम पर आपके मित्रों को चुना लगा सकता है

18. किसी को भी प्रलोभन मे आकार लॉटरी , नौकरी , या किसी और बात के लिए registration charge के नाम
      पर कोई पैसा ना दे , वो ठग हो सकता है

19. अपने सोश्ल मीडिया account या whatsapp से अश्लील या फालतू के message ना भेजे नहीं तो आपका
      account suspend / ब्लॉक हो सकता है

20. बच्चों से अपना निजी मोबाइल दूर रखें खासकर जिस मोबाइल से आप डिजिटल मनी या बैंक अकाउंट का प्रयोग
     करते हैं

21. अपना मोबाइल किसी अंजान आदमी को उपयोग करने न दे , वो call / sms forwarding activate करके
     आपके साथ फ़्रौड कर सकता है

23. अपना नंबर जो आपने बैंक मे दिया है वो सिर्फ अपने फॅमिली को ही share करें और उस नंबर को basic फोन
      मे use करें , non android वाले मे

24. फ़्रौड कॉल वाले को गाली गलौज न करें , वो आपके फोन को रिपोर्ट करके आपका whatsapp ब्लॉक करवा
      सकता है

25. अगर आपने कोई ऑर्डर नहीं किया है तो किसी currior boy को order cancel करने के लिए OTP share
      न करें

26. आए हुए email के ईमेल address को भेजने वाले से चेक कर ले की मेल उसी ने भेजा है नहीं तो आप
      phishing फ़्रौड के शिकार हो सकते हैं

27. कभी भी किसी कंपनी के customer care का नंबर google search से ना ले, (paytm,google
      pay,banks,business,amazon,flipkart) नंबर हमेशा उस company के वैबसाइट से ही ले और इस   
     बात  का ख्याल रखें की आप सही customer care number पर ही बात कर रहे हैं , आजकल कई cases मे
     fraudster google listing मे अपना नंबर डाल कर फ़्रौड कर रहे हैं

28. अपने digital payment Application (Paytm,google pay) जैसे को जिस बैंक अकाउंट से लिंक करें   
       उसमे जाएडा पैसा न हो ताकि ठगी होने पर आपको जाएडा नुकसान न हो

29.  अंगूठे लगाकर पैसे निकालने वाले स्थान पर सचेत रहें (pos मशीन द्वारा) आप thumb क्लोनिंग के शिकार हो
        सकते हैं

30.  Fake Trading whatsapp और telegram ग्रुप / App से सावधान रहे , crypto और दूसरे तरह के निवेश मे
       बहुत  सावधानी बरते  किसी के बहकावे मे न आए ।

31.  Mobile या internet के माध्यम से संपर्क करके वसूली करने वाले फर्जी पुलिस से सावधान रहें

32.  अनजान courier या पार्सल या अपने आप को कस्टम ऑफिसर कहने  वाले की बातों के झांसे मे न आए आप 
       ठगी के शिकार हो  सकते हैं  |

साइबर ठगी  के शिकार होने पर तुरंत अपने बैंक , नजदीकी थाना, साइबर थाना , National Cyber Crime Help line Number 1930 पर संपर्क करें । 


साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अशोक कुमार एक MNC  मे काम करते हैं और साइबर धोखाधड़ी पर लोगों में जागरूकता पैदा करते हैं । वह बातचीत और कार्यशालाएँ देते हैं, लेख और ब्लॉग लिखते हैं, और यहाँ तक कि लोगों को नवीनतम घोटालों के बारे में चेतावनी देने के लिए टीवी और रेडियो पर भी दिखाई देते हैं। उन्हें लोगों को ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने में मदद करने का शौक है और वह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में वास्तविक बदलाव ला रहे हैं।

यहां कुछ प्रमुख बिंदु दिए गए हैं जो अशोक कुमार अपनी बातचीत और कार्यशालाओं में उठाते हैं:

साइबर धोखाधड़ी एक बढ़ती हुई समस्या है और हर कोई जोखिम में है।
साइबर धोखाधड़ी कई प्रकार की होती है, इसलिए नवीनतम घोटालों के तरीकों से अवगत रहना महत्वपूर्ण है।
यदि आप साइबर धोखाधड़ी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं  तो आप अशोक कुमार से संपर्क कर सकते हैं

देखिये ये विडियो https://www.youtube.com/watch?v=RHY2h1s1j_I

 

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments