13.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeCrimeसोशल मीडिया पर हो रहा है भारतीय सेना के नाम से फ़्राड,...

सोशल मीडिया पर हो रहा है भारतीय सेना के नाम से फ़्राड, बच के रहिए

रांची – फेस्बूक , ट्विटर , टेलेग्राम , OLX , quikr पर हो रहा है आजकल इंडियन आर्मी ने नाम से फ्रॉड , सस्ते की चाहत में आप फ़ोन, मोटरसाइकिल , बाइक , स्कूटी खरदीने की चाह रहते है तो जरा संभल के, आजकल ठग इंडियन आर्मी की ID लगा के ठगी कर रहे हैं , कभी भी आप सोशल मीडिया या OLX , quikr पर कोई सामान लेना चाहे तो याद रहे खरीददारी कभी भी डिजिटल पेमेंट से ना करें, सामान को पहले देख ले परख ले फिर कैश में पैसे का लेनदेन करें |

बेचने वाले से अकेले में ना मिले , मिले तो पब्लिक एरिया में मिले , सामान देखे और पसंद आने पर कैश में पैसे दे , अगर आप कोई चीज़ बेच रहे है तो खरीदार से मिले बिना फ़ोन पर सौदा ना करें , अगर कोई इंडियन आर्मी की ID और पेपर्स दिखता है तो जरुरी नहीं की वो इंडियन आर्मी से ही हो, वो ठग भी हो सकता है | बातों के बहकावे में बिकुल भी ना आये सामान बेचने वाले को सामान कुरीरियर से नहीं बल्कि सामने हाथ के हाथ लीजिये , आपकी थोड़ी की बेवकूफी आपको चुना लगा सकती है , इंटरनेट पर एक से एक बड़े ठग आपकी बेवकूफी का इंतज़ार कर रहे होते हैं ,

हमारी पुलिस भी इनको नहीं पकड़ सकती ये इतने तेज़ होते है , अपनी लोकेशन हमेशा बदलते रहते है ये ठग, याद रहे सोशल मीडिया पर 99% लोग जो ये बोलते है की वो इंडियन आर्मी से है वो ठग होते है जो भोले भाले लोगों को इंडियन आर्मी के नाम से चुना लगाते हैं | YOUTUBE पर OLX INDIAN ARMY FRAUD करके सर्च कीजिये आपको हज़ारो वीडियो इनकी ठगी के मिल जाएँगी तो बच के रहिये सोशल मीडिया फ्रॉड से

ये एक फ़्रौड ने अपना प्रचार किया है उसका हमने फोटो डाला है

जनहित मे जारी – आपकी छोटी सी गलती कर सकती है आपके बैंक का खाता साफ , साइबर ठग से कैसे बचें लिंक का विडियो जरूर देखे , लाइक और शेयर करके अपने मित्रो को साइबर फ़्रौड से बचाए
https://www.youtube.com/watch?v=RHY2h1s1j_I

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments