गिरिडीह, (कमलनयन) झारखंड में सतारुढ़ हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंडियों के लिए राज्य कैबिनेट में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता को परिभाषित करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर मूलवासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी करने का ऐतिहासिक काम किया है. हालांकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सियासत नहीं करेगा, इसकी गुंजाइश कम है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड राज्य के करोड़ों मूलवासी चाहे वो कोई हो, हेमंत सोरेन सरकार के इस फैसले से निजी तौर पर खुश हैं, क्योंकि अब मूलवासी लोगों को आरक्षण के लाभ में बाहरी हिस्सेदारी का सामना नही करना पडेगा। जिसके कारण राज्य भर में एक प्रकार से स्थानीय लोगों में जश्न का माहौल है. गुरूवार को हेमंत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं की मानदेय वृद्धि के साथ ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी किए जाने और राज्य में स्थानीय नीति और नियोजन नीति का आधार 1932 किए जाने से उत्साहित झामुमो कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय में धन्यवाद जुलूस निकाला।
झारखंडियों का एक और सपना जेएमएम सरकार ने पूरा किया
बीते बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा तीनो मुद्दों को कैबिनेट से पारित किए जाने को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. इस ऐतिहासिक मौके पर कार्यकर्ता का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महालाल सोरेन सरीखे पार्टी के कद्दावर नेताओं ने धन्यवाद जुलूस की अगुवाई की. श्री सोनू ने कहा कि 1932 का खतियानी ही झारखंड का मूलवासी है. झारखंडियों का यह एक और सपना जेएमएम सरकार ने पूरा किया। इससे पहले हमारी पार्टी ने लम्बे आंदोलन के फलस्वरूप वर्ष 2000 में पृथक राज्य का सपना साकार हुआ था। श्री सोनू ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंडियों की सरकार है, जो राज्य के लोगों का जीवन स्तर में लगातार सुधार लाने और राज्य का समुचित विकास कर आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में ईमानदार प्रयास करने में जुटी है. इससे पहले पार्टी कार्यालय में कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सदर विधायक सोनू और झामुमो जिलाध्यक्ष को गुलाल लगाकर हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया।
जमकर हुई आतिशबाजी, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई
इस दौरान सदर विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का जुलूस झंडा- बैनर लिए शहर भ्रमण करते हुए टॉवर चौक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। टॉवर चौक में इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था। एक एक कार्यकर्ता उत्साहित होकर जश्न में डूबे दिखे। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अख्तर, प्रमिला मेहरा, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, महालाल सोरेन समेत काफी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल हुए।