14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihपूर्व मंत्री डा. सबा अहमद का दिल्ली में निधन, कल होगी जनाजे...

पूर्व मंत्री डा. सबा अहमद का दिल्ली में निधन, कल होगी जनाजे की रस्म अदायगी

गिरिडीह : झारखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री डॉ. सबा अहमद का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उनके निधन से उनके गृह जिला गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई। डा. अहमद धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे. पहली बार 1992 में जेएमएम के टिकट पर, दूसरी बार 1995 में जेएमएम (कृष्णा मरांडी गुट) के ही टिकट पर और तीसरी बार 2000 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते। वे बिहार सरकार में दो बार मंत्री रहे। पहली बार कारा मंत्री दूसरी बार उच्च शिक्षा मंत्री बने। वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बनने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए। वे एक बार कोडरमा और दो बार गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़े, पर तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विधायक डॉ. अहमद ने शोक जताया

डॉ. सबा अहमद के पिता डॉ. आई अहमद भी जिले के प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता और जाने-माने चिकित्सकों में गिने जाते थे। वे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी निर्वाचित हुए। 6 भाइयों में डॉ. सबा अहमद सबसे बड़े थे। सबसे छोटे भाई नेयाज अहमद झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद इनके चचेरे भाई हैं. डॉ. सबा अहमद के निधन पर विधायक डॉ. अहमद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे मेरे बड़े भाई जैसे थे. उनके निधन से परिवार के साथ-साथ राज्य को भी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. वे अच्छे इंसान होने के कारण सबके चहेते थे। डा. अहमद के सहयोगी इरशाद अहमद वारिश के मुताबिक उनका शव गिरिडीह आने के पश्चात कल रविवार को दोपहर बाद जनाजे की रस्म अदायगी की जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments