17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जिले के वरीय अधिकारियों संग उपायुक्त पहुंचे सुदूरवर्ती करकट्टा पंचायत...

पलामू – जिले के वरीय अधिकारियों संग उपायुक्त पहुंचे सुदूरवर्ती करकट्टा पंचायत के पाल्हे गांव

तीन किलोमीटर पैदल चल पहाड़ पर बसे आदिम जनजाति समुदाय के लोगों संग किया सीधा संवाद,परिसंपत्तियों का किया वितरणग्रामीणों के मांग के अनुरूप होगा तालाब निर्माण,बंद पड़े स्कूल का पुनः होगा संचालन:उपायुक्तनया आंगनबाड़ी केंद्र,सड़क निर्माण का किया जायेगा प्रयास:उपायुक्तउपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गुरुवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड नौडीहा बाजार के करकट्टा पंचायत अंतर्गत हजारों फिट उपर करमा पाल्हे पहाड़ पर बसे पाल्हे,तुरकुन व करमा गांव पहुंचे।यहाँ वे कई सालों से पहाड़ पर निवास कर रहे आदिम जनजाति के लोगों संग संवाद कर उनकी जरूरतों व समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान स्थनीय ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री दोड्डे के समक्ष पीएम आवास, अंबेडकर आवास,पानी,बिजली,पेंशन, शिक्षा,राशन,आंगनवाड़ी,सड़क, रोजगार आदि से संबंधित समस्याओं को रखा।इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया साथ ही बच्चों के बीच खिलौने व टॉफी का भी वितरण किया।ग्रामीणों ने उपायुक्त से तालाब निर्माण व बंद पड़े स्कूल के दोबारा निर्माण करवाने की मांग कीजिले के वरीय अधिकारियों संग पल्हे गांव पहुंचे उपायुक्त से ग्रामीणों ने गांव में बंद पड़े स्कूल को फिर से खोलवाने की मांग की साथ ही तालाब निर्माण हेतु भी अनुरोध किया।ग्रामीणों से संवाद के पश्चात उपायुक्त ने गीता कुमारी,रंजू देवी व कइल बैगा का ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत किया साथ ही लोगों के बीच बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल का भी वितरण किया।तालाब निर्माण की स्वीकृति,सड़क निर्माण व बंद पड़े स्कूल के दोबारा संचालन करवाने की दिशा में जल्द होगा कार्य:उपायुक्तइस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई मांग किये गये हैं जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप शीघ्र ही तालाब निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी साथ ही शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूल का संचालन पुनः शुरू करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने का रास्ता कठिन है,रास्ते को सुगम बनाने हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सड़क निर्माण की दिशा में जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा साथ ही बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो इसके लिए नया आंगनवाड़ी केंद्र का भी संचालन किया जाएगा।रोजगार हेतु तीन युवाओं का किया गया चयनआदिम जनजाति बहुल पाल्हे गांव पहुंचे उपायुक्त ने रोजगार हेतु तीन युवाओं का चयन किया जिन्हें मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही यहां के स्थानीय ग्रामीणों के कोविड वैक्सीनेशन हेतु मोटर एंबुलेंस की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।ज्ञातव्य है कि सड़क नहीं रहने के कारण इस इलाके के कई गॉंवों में एएनएम नहीं पहुंच पायी थी जिसके कारण इस क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पाया था।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद,जिला शिक्षा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार,नौडीहा बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल,स्थनीय मुखिया मंजू देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments