25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - एनके एरिया का भविष्य संवरने का लाभ पूरे क्षेत्र को...

खलारी – एनके एरिया का भविष्य संवरने का लाभ पूरे क्षेत्र को मिलना तय है : संजय कुमार

डकरा, 02 जनवरी : कैलेंडर ईयर के नये साल में वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत से एनके एरिया अपने स्वर्णिम काल में प्रवेश करने जा रहा है इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुछ जरुरी औपचारिकता पूरा होते ही धरातल पर सबकुछ दिखाई देने लग जाएगा। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही। वे नववर्ष के मौके पर अपने कार्यालय के सभागार में सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होनें बताया कि पुरनाडीह परियोजना को वन विभाग से स्टेज-वन क्लीयरेंस मिल गया है। स्टेज-टू क्लीयरेंस भी कुछ महीने में मिल जाएगा इसके बाद प्रति वर्ष यहां से तीस लाख टन कोयला उत्पादन हो सकेगा। केडीएच को भी स्टेज-वन इसी महीने मिल जाएगा। वहां भी स्टेज-टू क्लीयरेंस होते ही बिश्व बैंक द्वारा संपोषित इस खदान से प्रति वर्ष रिकार्ड तोड़ 40-45 लाख टन कोयला उत्पादन किया जा सकेगा। आगे उन्होंने कहा कि यहां जो रैयतों को नौकरी मुआवजा देना है उसके लिए रांची उपायुक्त से बात हुई है। जितना जल्दी जमीन सत्यापन हो जाएगा उतना जल्दी हमलोग काम शुरू कर देंगे। चुरी,केडीएच और पुरनाडीह परियोजना को राज्य सरकार ने कंर्सन टू ऑपरेट (सीटीओ) दे दिया है। रोहिणी और डकरा को भी जल्दी मिल जाएगा। उन्होनें कहा कि एनके एरिया का भविष्य संवरने का लाभ पूरे क्षेत्र को मिलना तय है इसलिए सभी अपने सकारात्मक सहयोग और योगदान प्रबंधन को दें ताकि काम में तेजी बनी रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments