खलारी, 11 जनवरी : खलारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली ने थाना क्षेत्र का कार्यक्षेत्र बदले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तुमांग पंचायत को खलारी थाना से मैकलुस्कीगंज में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दिया गया है। जबकि हमारे पंचायत से खलारी थाना की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है लेकिन मैकलुस्कीगंज थाना लगभग 7 किलोमीटर दूर है और मैक्लुस्कीगंज जाने के लिए सार्वजनिक वाहन टेंपो, बस इत्यादि का परिचालन नहीं होता है जिससे यहां के ग्रामीणों को अत्यंत कष्ट होगा और वही खलारी थाना जो कि खलारी मुख्य मार्केट में है जहां पर सुबह से लेकर देर रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक यात्री वाहन चलते रहते हैं जिससे कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ग्रामीण आसानी से कुछ ही मिनट में खलारी थाना पहुंच जाते हैं और अपनी पीड़ा थाना प्रभारी के समक्ष रखते हैं। श्री महली ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को तुमांग पंचायत सचिवालय में एक विशेष बैठक बुलाई गई है जिसमें उन्होंने विशेष रूप से पंचायत के सभी ग्रामीणों को शामिल होने का आग्रह किया है। ताकि ग्रामीणों के साथ आपसी विचार विमर्श करते हुए आगे की रणनीति बनाई जा सके।