22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, 14...

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, 14 विभागों की झांकियां निकलेगी

गिरिडीह: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में भव्यता के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को 21 से 24 जनवरी तक रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया गया। झंडा मैदान में मंच की व्यवस्था को लेकर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया। सभी स्थानों में साफ-सफाई तथा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह में 14 विभागों के द्वारा भव्य झांकी निकाली जाएंगी.

डीसी ने अधिकारियों के काम बांटे

बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि नगर निगम जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। माल्यार्पण के लिए आवश्यक व्यवस्था का दायित्व नगर निगम को दिया गया है। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी, आईआरबी के प्लाटून भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिला नजारत उप समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा के जिम्मे होगा।

झांकी की व्यवस्था डीडीसी के जिम्मे

झांकी की व्यवस्था सुचारु रुप से संपादन के लिए गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में टीम गठन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठने के स्थान पर महिला, पुरुष एवं गणमान्य व्यक्तियों, मीडियाकर्मी के लिए अलग-अलग बोर्ड लगवा दिया जाए ताकि आगंतुकों किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों/पूर्व एवं वर्तमान विधायक/सांसद/ नगर के गणमान्य व्यक्तियों आदि को आमंत्रित करने के निमित्त निमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित करने निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया।

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments