गिरिडीह: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित सभी कर्मियों को मतदाता दिवस का संकल्प दिलाया। इस मौके डीसी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि हमारा लोकतंत्र और सशक्त एवं मजबूत हो।
टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं
गिरिडीह जिला के प्रबुद्ध नागरिकगण भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के पर, जिसका थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” निर्धारित किया गया है। बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदान केंद्र स्तर, प्रखंड स्तर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी जिलेवासियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में यह जांच कर ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है अथवा नहीं। साथ ही निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की सूचना टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लोगों से अपील की गई कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित विभिन्न प्रकार की जागरूकता सामग्री तैयार करते हुए एवं मतदाता शपथ लेते हुए अपना फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट में अपलोड करें एवं hastag #NVD2023 Main BharatHoon #Vote Dene Jayenge. #NothingLikeVoting, #Bridging The VotingGap #MyVoteMy power एवं जिला के आधिकारिक सोशल मीडिया के साथ टैग करना सुनिश्चित करें।