
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड सभागार में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जल संसाधन विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफ़ीजुल हसन, व मंत्री नगर एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रीद्वय ने पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा इसके उचित क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इस योजना से पीरटांड़वासियों समेत पूरे जिले के लिए वरदान साबित होगा : मंत्री
बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना पीरटांड़वासियों समेत पूरे जिले के लिए वरदान साबित होगा। इसके क्रियान्वयन में जो दिक्कतें आ रही हैं, उसे आपसी समन्वय के साथ दूर करें और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। बैठक मंत्री ने संबंधित निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिया कि पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के क्रियान्वयन में उपयोग होनेवाली सभी सामग्रियों की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी जरूरी मानकों को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मंत्री ने कहा कि सिंचाई योजना का धरातल पर उतरने से पीरटांड़ की सभी 17 पंचायतों तथा 191 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। मेगा लिफ्ट परियोजना से उच्च पैदावार और उन्नत खेती करने में सहायक होगी। साथ ही यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में भी सिंचाई का साधन आसानी से मिल पाएगा। यहां के किसान बड़ी सुगमता से खेती कर सकेंगे। जिससे किसानों के आय में वृद्धि होगी.
बैठक में बताया गया कि लगभग इस योजना के तहत सभी पंचायत अंतर्गत खेती योग्य भूमि को पाइपलाइन के जरिये खेतों को पानी दिया जायेगा। इसके साथ मंत्री ने कहा कि मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से आजीविका विविधीकरण जैसे बत्तख पालन, कमल की खेती और मछली पालन आदि गतिविधियां करने में सहायक होगी। साथ ही जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में डीसी सहित अन्य अधिकारी थे मौजूद
बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़, कार्यपालक अभियंता, कोनार नहर प्रभाग, डुमरी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar