28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को समय पर पूर्ण...

गिरिडीह डीसी ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश, अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें

गिरिडीह: जिला समाहरणालय सभागार कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, अर्बन मिशन योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी, मॉडल आईसीडीएस, पॉली हाउस, नाडेप, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो, हो खेल विकास योजना, तालाब, कुंआ, दीदी बाड़ी योजना, आधार सीडिंग, स्वास्थ्य केंद्र/उपकेंद्र, कृषि आदि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

लंबित आवास निर्माण को पूरा करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाएं चलती रहनी चाहिए। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवास निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीडीएम, नाबार्ड, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम, जेएसएलपीएस, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-2 समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments