खलारी, 05 फरवरी : रैयत विस्थापित मोर्चा का वनभोज का आयोजन दामोदर नदी के तट पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्राइबल इंडिया क्विन पूजा लकड़ा तथा विशिष्ट अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार, केडीएच पीओ जे अब्राहम,रोहिणी पीओ दिलीप कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा,जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,खलारी मुखिया संघ के अध्यक्ष पुतुल देवी,मुखिया दीपमाला कुमारी, मुखिया ललिता देवी,बेंती मुखिया सरिता देवी,संतोष महली,पारसनाथ उरांव,मलका मुंडा,अनुप्रिया कुमारी,केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, अब्दुल्ला अंसारी,एम किंडो,पीके सेनगुप्ता आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता एवं संचालन रामलखन गंझू व अमृत भोगता ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले पूजा लकड़ा का मोर्चा के द्वारा बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी बुके और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ट्राइबल इंडिया क्विन पूजा लकड़ा ने अपने सम्बोधन में खुद को कोयलांचल की बेटी बताया और कहा कि यहाँ के सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रोत्साहित और सहयोग करें ताकि बच्चे अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रौशन करें। साथ ही प्रबंधन से अपील की कि प्रबंधन ऐसी व्यवस्था बनाये की यहाँ के बच्चों को देश और क्षेत्र का नाम रौशन करने में सहायता मिले। वहीं इस बीच महाप्रबंधक संजय कुमार ने ट्राइबल क्विन पूजा लकड़ा को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। साथ ही खदानों के विस्तारी करण पर रौशनी डालते हुए नॉकरी और मुवाबजे के अत्यधिक दिनों से लंबित मामलों के जल्द निपटारे की बात कही। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को भी उपहार स्वरूप पेन और डायरी देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रामचन्द्र उरांव,रंथू उरांव,जालिम सिंह,नरेश गंझू,प्रभाकर गंझू,जगरनाथ महतो,विनय खलखो,सोमनाथ गंझू,दामोदर गंझू,नागेसर महतो,सुनील सिंह,जेपी महाराज,जितेंद्र राम,सोनू पांडेय,राजेन्द्र उरांव,रामधारी गंझू,शिवनारायण लोहरा,बीरेंद्र यादव,सुनील यादव,अशोक लकड़ा,कन्हाई पासी,देवपाल मुंडा,कुलदीप प्रसाद,रमेशर भोगता, शिवनाथ भोगता,धनराज भोगता,सोमर गंझू,प्रभु गंझू,रवि उरांव,प्रकाश महतो,अनिल पासवान,लहसन भोगता,छोटन,रवि गंझू,उमेश,मधु गंझू,रविन्द्र मुंडा,राधेश्याम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
