खलारी/मैकलुस्कीगंज, 8 फरवरी : मैकलुस्कीगंज के ड्रीम डेस्टिनेशन में आरवीपी कोयलांचल पत्रकार संघ की एक बैठक हुई।इस बैठक में मैकलुस्कीगंज, खलारी, डकरा एवं पिपरवार के पत्रकार शामिल हुए।बैठक में बतौर अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया के बिगन सिंह भोक्ता,नरेश गंझु,प्रभाकर गंझु,बिनय खलखो,प्रदीप भोक्ता मुख्य रूप से शामिल हुए।बैठक में पत्रकारों की मूल समस्याओं,क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि पत्रकार की हर समस्यायों का सभी मिलकर मुकाबला करेंगे।यह भी निर्णय लिया गया कि एक आकस्मिक फण्ड का निर्माण किया जाए जिससे सही मौके पर पत्रकार साथी को मदद किया जा सके।बैठक में उपस्थित विस्थापित मोर्चा के अग्रणी नेताओं ने संघ को आश्वासन दिया कि पत्रकारों की हर मुसीबत पर मोर्चा मदद के लिए तत्पर रहेगा। बैठक में नरेश चौरसिया, गोपी चौरसिया, बिपिन कुमार,रोहित कुमार महतो, अशोक सिंह, रवि कुमार,पवन गुप्ता, मासूम, संजय गुप्ता, प्रकाश कुमार,जयप्रकाश साहा,अखिलेश गिरी,धीरेंद्र कुमार, रूपलाल महतो, याकूब, परवेज,बसंत कुमार पंकज, आदर्श विश्वकर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल थे।

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
