खलारी/डकरा, 08 फरवरी : डकरा ओबी डंप के आस पास के क्षेत्र में उप समादेष्टा मृत्युंजय स्वामी डी के नेतृत्व में सीआईएसएफ द्वारा कोल रेड ( छापामारी ) किया गया। जहाँ आस पास के क्षेत्र से अवैध रूप से जमा किये गए 03 टन कोयला जब्त किया गया। बता दें कि डकरा ओबी डंप से अवैध रूप से कोयला इकट्ठा कर कोयला तस्करों को बेचा जाता है जो मोटरसाइकिलों, पिकअप, टेम्पू एवं छोटे वाहन से कोयला आस पास के ईट भट्टों में पहुंचाया करते हैं। छापामारी में निरिक्षक ददन सिंह, निरीक्षक सरफराज आलम, महिला निरीक्षक स्वाति कुमारी, उप निरीक्षक अनूप सिंह, सीआईएसएफ के 25 जवान,सीआईएसएफ का महिला दस्ता और क्यूआरटी शामिल हुए।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
