खलारी/डकरा, 08 फरवरी : उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक ( यूकेएस ) महाविद्यालय डकरा में बुधवार को 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रवाजलित कर किया गया। इस सम्बंध में बताया गया कि यह शिविर 8 फरवरी से 14 फरवरी तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कुपोषण , मौलिक अधिकार, साक्षरता,इंच वन,टीचर वन कार्यक्रम ,डायन बिसाहिन के बारे में एवं कर्तव्ययों के बारे में जागरूक व जानकारी दिया जाना है। इसके लिए लपरा पंचायत की राजीव नगर कालोनी तथा मायापुर पंचायत चीनाटांड गांव को अंगीकृत किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन इकाई एक एवम् इकाई दो के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस दौरान प्रोग्राम ओफिसर गजेन्द्र यादव एवम् उमा कुमारी सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
