खलारी/डकरा, 10 फरवरी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में विदाई सह आशीर्वाद-दीक्षा समारोह का आयोजन कर कक्षा बारहवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्या विकास समिति झारखंड प्रांत के रांची विभाग के निरीक्षक फन्नीनद्र नाथ झा, विद्यालय के सचिव लोकनाथ राणा, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में विभाग प्रमुख ने छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव प्रगति करते रहने की प्रेरणा दी। उपाध्यक्ष ने कहा कि आप अपने जीवन में आगे बढ़े और आने वाले चुनौतियों का सामना अच्छे से करें। प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने छात्रों को जीवन में सदैव अनुशासित जीवन शैली को अपनाने की सलाह दी। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग द्वादश का छात्र राहुल सिंह को मिस्टर सिंगर के खिताब से नवाजा गया। रोहित कुमार को मिस्टर एकेडमिशियन एवं रानी कुमारी को मिस एकेडमिशियन के खिताब से नवाजा गया। वहीं अनिमेष कुमार को सर्वाधिक अनुशासित छात्र एवं कुसुमलता को सर्वाधिक अनुशासित छात्रा के रूप में पुरस्कृत किया गया। रोहित को मिस्टर एंटरटेनर एवं डॉली को मिस एंटरटेनर के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 12वीं के छात्रों ने अपने अनुभव कथन में कहा कि यहां के शिक्षकों से मिला मार्गदर्शन हमें जीवन भर याद रहेगा। बारहवीं के छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन तबिश के द्वारा किया गया। मंच संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मनीषा कुमारी एवं महेश गोड्डा ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में ग्वारहवीं के छात्रों का योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षेत्तर कर्मचारियों में बिद्यानंद झा, बीरेंद्र झा, वीरेंद्र पाठक, रामनिवास पांडेय, मनोरंजन ओझा, रीता दास, राजेंद्र कामत, जिक्षु शर्मा, विजय प्रजापति, सिकंदर झा, जितेंद्र पांडेय, आनंद जयसवाल, नवीन सिंह, लक्ष्मण महतो, निकु वर्मन, ऋषिकेश सिंह, अजय मिश्रा, राजेश वर्मा, जितेंद्र पांडेय, अर्चना सिंह, शशि रंजन, संदीप कुमार कर्ण, विजय उपाध्याय, अनुराग कुमार, अर्चना कुमारी, अनिता सिंह, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी, हेमंत यादव, हरीनंदन नोनिया ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }