खलारी/डकरा, 10 फरवरी : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन यूकेएस महाविद्यालय डकरा के इकाई एक तथा इकाई दो के छात्रों ने राजीवनगर कालोनी के ग्रामीणों को नशा मुक्ति पर,अंध विश्वास पर एवं साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए कई अहम जानकारी दी, साथ ही अपनी अपनी राय से लोगों को अवगत कराया। नशा मुक्ति पर आदित्य कुमार ने लोगों को शराब न पीने, नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी। वहीं मंतोष कुमार ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। लोगों के बीच सुनील कुमार ने लोगों को अंध विश्वास से दूर रहने और किसी तरह की बीमारी होने पर तंत्र मंत्र के जगह डॉ से सलाह लेने को कहा। इस दौरान जरूरत मन्द लोगों के बीच पुरानी कपड़ों का वितरण किया गया। आज़ के शिविर में सुमन,शिवम्, चंचल,ममता,रूपा, बबिता, मनिषा, गीता,अमित के अलावे अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }