खलारी/डकरा, 10 फरवरी : सीसीएल और सीएमपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में डकरा वीआईपी क्लब में शुक्रवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत में एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं के लंबित पड़े 58 मामलों पर सुनवाई की गई। जिसमें कई लंबित मामलों का निपटारा किया गया। पेंशन अदालत में सबसे अधिक मामले चूरी परियोजना के थे। इन मामलों में की गई कागजी प्रक्रिया में कुछ में त्रुटि पाई गई, जिसे जल्द सुधार कर सीएमपीएफ मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। वही पेंशन अदालत में आए लाभुकों के द्वारा अपनी अपनी परेशानी को भी रखा गया। पेंशन अदालत में सीएमपीएफ के कमिश्नर एसके सिन्हा, असिस्टेंट कमिश्नर एसके प्रसाद, जीएम पेंशन यूपी नारायण, जीएम एडीएन एस के तिवारी, महाप्रबंधक संजय कुमार,आलोक जोजोवार, उमेश चंद्रा, इतिश्री, नवनीत शेखर, प्रेम कुमार, डीपी सिंह, राघव चैबे, चंदन कुमार, प्रेम गंझू, ओम प्रकाश समेत पेंशन और सीएमपीएफ से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी और लाभुक उपस्थित थे।