खलारी/डकरा, 10 फरवरी : खलारी थाना क्षेत्र के रोहणी परियोजना कांटा घर डब्लू बी 01 में अज्ञात अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार्य बंद करने की बात कहकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार रोहणी परियोजना कांटा घर 01 मे लगभग शाम 4 बज कर 11 मिनट में चार की संख्या में अज्ञात अपराधी दो अपाची (एक काली व एक सफेद रंग) बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ धमके। उसके बाद कांटा घर के पास जाकर चारों अपराधियों ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर काम बंद करने की धमकी देते हुये वापस लौट गए। अपराधियों द्वारा चार चक्र हवा फाइरिंग किया गया। वहीं कांटा घर में तैनात तीनों कांटा बाबू शिवशंकर कुमार, अजय भेंगरा, विकास कुमार(क्लर्क) से पूछने पर बताया कि चारों अपराधी अचानक आए। सभी के पास हथियार थे। चारो मंकी कैप(बंदर टोपी) पहने हुये थे। वहीं घटना के तुरंत बाद सीआईएसएफ बल सदस्यों के द्वारा भागने वाले रास्तों पर नाका लगाकर गहन छानबीन शुरू कर दिया गया। इधर इस घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। और पुलिस छानबीन कर अपराधियों के धर पकड़ एवं मामले की जाँच में जुट गई है।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }