खलारी/डकरा, 10 फरवरी : सैनिक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के अधीन कार्य कर रहे गुप्ता ब्रदर्स कम्पनी अपने कर्मचारियों को कई माह का वेतन दिए बगैर चुपचाप अपना बोरिया बिस्तर समेट कर ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों एवं मशीनों को लेकर रात के अंधेरे में चंपत होने के फिराक में लगी थी और अपने इस इरादे में लगभग वह सफल भी हो गई थी, परन्तु इसकी भनक कुछ कर्मियों को होने पर कर्मियों द्वारा बीते रात भाग रहे आठ हाईवा पकड़ लिया गया। जिसमें चार हाईवा पुरनी राय एवं चार हाईवा केडी ओल्ड साइडिंग के पास खड़ा किया गया है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर कर्मियों ने बताया कि गुप्ता ब्रदर्स कम्पनी में सभी कर्मचारियों का जिसमें ड्राइवर, खलासी, ऑपरेटर, मैकेनिक, हेल्पर एवं अन्य कर्मी शामिल हैं जिनका कई महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और इस सम्बंध में कम्पनी के अधिकारियों से बात करने पर लगातार टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा था, और यहाँ पर लगे वाहनों एवं मशीनों को चुपचाप धीरे धीरे अकारण हटाया जा रहा था। वेतन व अन्य बातों को लेकर कर्मचारियों के द्वारा सूचनार्थ लिखित शिकायत पिपरवार थाना एवं अशोका सीआईएसएफ को पूर्व में ही दिया गया है। बावजूद इसके ट्रेलर द्वारा लोडर हटा दिया गया है और अब हाईवा हटाया जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। इसके बाद कर्मियों द्वारा कम्पनी के मालिक एवं अधिकारी से फोन पर बात करने पर गली गलौज एवं धमकी दी जा रही है। इधर सूचना मिलने पर खलारी प्रमुख मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत हुई और कम्पनी के जाँच एवं यथा संभव सहायता करने की बात कही। मामले की लिखित सूचना खलारी थाना दे दी गई है।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }