रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आम जनता, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की हकीकत समझ चुकी है. जनता यह जान गयी है कि केन्द्र की सत्ता पर काबिज सरकार केवल और केवल उद्योगपतियों की है और किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं से इसका कोई भी लेना-देना नहीं है.
केंद्र को आमजन के सरोकार से कोई मतलब नहीं
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शनिवार को झारखण्ड में संथालपरगना के पाकुड़ पहुंचे श्री खड़गे ने कहा कि आम जनता के दुख-दर्द, उसकी तकलीफ, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को मोदी सरकार ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. इसके कारण भी कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है.
MLA नेेेहा तिर्की के नेतृत्व में खड़गे का स्वागत हुआ
आज पाकुड़ के गुमानी मैदान में जैसे ही मलिकार्जुन खड़गे का हेलीकॉप्टर पहुंचा, वैसे ही मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में उनका शानदार एवं भव्य स्वागत किया गया. बाद में हेलीपैड से रैली स्थल तक उन्हें टाना भगतों एवं आदिवासियों के पारंपरिक नागपुरी नृत्य दल के साथ ले जाया गया जिसका नेतृत्व विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. रैली में आयी भारी भीड़ के समक्ष हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.