गिरिडीह: जिला समाहरणालय सभागार उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के सौजन्य से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में शासी परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए स्वीकृति दी। बैठक में जन कल्याण की योजनाओं के बारे में क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करनेवाले प्रतिनिधियों को बताया गया, ताकि बैठक के माध्यम से योजनाओं का चयन प्राथमिकता के तौर पर किया जा सके। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में उपलब्ध डीएमएफटी मद के तहत प्राथमिकता के क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, स्कूल की व्यवस्था, महिला एवं विकलांग बच्चों के सहायतार्थ आदि के अलावा कौशल प्रशिक्षण, रोजगारपरक व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं शामिल हैं।
डीसी ने प्रतिनिधियों संग जानकारियां साझा की
इस दौरान डीसी द्वारा प्रतिनिधियों संग अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए बताया गया कि आप सभी ग्राम सभा के दौरान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी योजनाओं को चयनित करने के अलावा अन्य सुझावों को भी पारित कर प्रशासन को प्रतिवेदित करें, ताकि ऐसे मामलों पर भी यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संलग्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा योजना आधारित विस्तृत जानकारी को भी साझा किया गया।
योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाए
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि ग्रामसभा के पूर्व आप सभी स्थानीय प्रतिनिधियों को योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन विधियों से अवगत करवाया जाए, ताकि ग्राम सभा के दौरान सभी विभागों की योजनाओं को बैठक में रखा जाए तथा उसके अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाए। बैठक में भाग लेने वाले सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियों से संबंधित संग्रहित प्रगति प्रतिवेदन भी उपलब्ध करवाया गया।
बैठक में ये लोग थे शामिल
बैठक में गाण्डेय विधायक, डा. सरफराज अहमद, बगोदर विघायक विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पुलिस अधीक्षक, अमित रेणु, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, उप विकास आयुक्त, प्रमुख, गिरिडीह, उप प्रमुख, मुखिया, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।