खलारी/डकरा, 14 फरवरी : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की टीम ने मंगलवार को डकरा खदान का निरीक्षण किया। टीम में शामिल एनके क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार सदस्य हरेन्द्र राम के साथ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ मंत्री सह जेसीसी सदस्य मनोज कुमार रजक, एनके क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार, क्षेत्रीय सचिव अमरभुषण सिंह, केडीएच शाखा अध्यक्ष प्रमोद पाठक, शाखा सचिव मिथिलेश कुमार सिंह एवं सुखराम सेठ ने डकरा माइन्स, डकरा वर्कशॉप, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण टीम ने कहा कि सभी जगहों पर घोर अनियमितता पायी गयी है। बताया कि जमीन के अभाव में खादान का हाई वॉल काफी खतरनाक बना हुआ है, हॉल रोड का गेडीएन्ट भी काफी है, मशीन एवं लाईट की स्थिति भी बहुत खराब है।
वहीं पीट सेफटी की बैठक नहीं होती है और ना ही कोई रिकार्ड रखा गया है। डकरा परियोजना की खदान सहित अन्य जगहां पर काम करने वाले सभी कामगार जान को जोखीम में रखकर काम कर रहे हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। टीम के सदस्यों ने बताया कि डकरा वर्कशॉप में चारों ओर तेल मोबील फैला हुआ है, अनियमित तरीके से जहां तहां बाइक लगा रहता है, बालू का भी छिड़काव नहीं किया जाता है, बिना लाइसेंस के ही डम्पर अपरेटरों से 85 टन का हालपेक चलवाया जा रहा है। कहा गया कि किसी प्रकार के अनहोनी होती है तो उसका सिर्फ प्रबंधन ही जबाबदेह होगा। वहीं कैंटीन में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जहां मजदूर नाष्ता आदि खाने के बाद बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। साथ ही असंगठित मजदूरों के पास ना ही आईकार्ड है, ना ही पीएमई और ना ही वीटीसी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट। डकरा माइन्स के सभी क्षेत्रों में घोर अनियमितता फैली हुई है, जिसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रबंधन की है।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }