खलारी/डकरा, 14 फरवरी : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक नवाडीह मोना टोला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के नवाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा तथा संचालन कुलदीप साहू ने किया। बैठक में मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल के लिए अधिग्रहित जमीन के नौकरी मुआवजा को लेकर चर्चा की गई।बैठक में शिवनारायण लोहरा ने कहा कि रेल लाइन में अधिग्रहित जमीन के बदले नौकरी एवं मुआवजा की मांग को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने पिपरवार प्रबंधन एव अंचल को भी पत्र देकर मांग की है।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रैयतों का धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद सीसीएल पिपरवार प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों, अंचल प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता हुई थी और रैयतों को आश्वासन दिया गया था कि दो माह के अंदर इस मामले पर सकारात्मक पहल होगा लेकिन तेरह माह बीत जाने के बाद भी रैयतों को नौकरी मुआवजा को लेकर कोई पहल होता नही दिख रहा है जिससे रैयतों में असंतोष एव आक्रोश व्याप्त है।
रैयतों की नौकरी मुआवजा को लेकर इस बार कोई पहल नही किया गया तो मोर्चा एव रैयत भी अब चुप बैठने वाले नही है। पंद्रह दिनों के अंदर कोई पहल नहीं किया गया तो मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल लाइन का कोयला ढुलाई बन्द कराया जाएगा।बैठक में कुलदीप प्रसाद,गणेश मुंडा,हेमलाल गंझू,भरत महतो,उमेश प्रसाद,सुकरा गंझू,दुर्गा भोगता, रामविलास लोहरा,एतवा गंझू,राजेश गंझू,बीफा गंझू,संतोष गंझू,मिथुन गंझू,विजय लोहरा,नारायण साहू,विश्वनाथ मुंडा,मंगवा गंझू, जयमंगल गंझू,उपेन्द्र गंझू आदि मौजूद थे।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }