खलारी/डकरा, 14 फरवरी : खलारी महावीर नगर के अमृत नगर मुहल्ले में पांच दिवसीय 1008 लघु रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। उक्त जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि लघु रुद्र महायज्ञ को लेकर 15 फरवरी बुधवार को सुबह 8 बजे कलश शोभा यात्रा अमृत नगर स्थित शिव मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। इसके लिये बुधवार को सुबह अमृत नगर शिवमन्दिर परिसर में एकत्रित होंगे जहाँ से सभी श्रद्धालु शोभायात्रा के रूप में सपही नदी के लिए प्रस्थान करेंगे। पूजा अर्चना के उपरांत कलश में जल भरकर नदी से शहीद चौक होते हुए पुनः मन्दिर परिसर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगे।
ततपश्चात वेदी निर्माण किया जाएगा। इसके उपरांत 16 फरवरी गुरुवार को अग्नि स्थापना एवं मण्डप पूजन होगा। वहीं 17 फरवरी शुक्रवार को मण्डप पूजन एवं हवन कार्यक्रम किया जाएगा। 18 फरवरी शनिवार को रुद्रा अभिषेक, शिव बारात एवं रात्रि में शुभ विवाह होगा। तथा 19 फरवरी रविवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस पाँच दिवसीय महायज्ञ में पूरे कोयलांचल वासियों को शामिल होने का आग्रह यज्ञ समिति ने किया है। साथ ही समिति के ओर से कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर शामिल होने के लिए पूरे ग्राम वासियों से निवेदन किया गया है। बताया गया है कि महिलाएं कलश उठाने के लिए निम्न मोबाईल नम्बरों पर 8757791569, 9709144325, 7209595712, 7765048237 संपर्क कर सकते हैं।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }