धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड में नये चेयरमैन के इंटरव्यू को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं. दुनिया की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया के 28वें चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल (आइएएस) इसी साल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. 29वें चेयरमैन पद के लिए मार्च माह में लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीइएसबी) इंटरव्यू होनेवाला है. वैसे इंटरव्यू की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन कोलियरी क्षेत्रों इसकी चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा मुख्य रूप से इस बात को लेकर है कि अगला चेयरमैन आइएएस होगा या कोल इंडिया का कोई सीनियर अधिकारी या फिर कोई और.
कोल इंडिया के 4 अधिकारियों ने किया है आवेदन
बता दें कि पीइएसबी ने चेयरमैन पद के लिए 16 अगस्त 2022 को वैकेंसी निकाली थी. आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 थी, जिसमें कुल 17 आवेदकों ने अपने आवेदन जमा कराए थे. आवेदन करनेवालों में कोल इंडिया के डीपी समेत तीन अनुषंगी इकाइयों के सीएमडी समेत, आइएएस, आइआरएस, व अन्य पीएसयू, निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं. नियमानुसार इंटरव्यू में कुल 10 लोग शामिल होते हैं. इनमें कोल इंडिया के 6, एक आइएएस, 2 अन्य पीएसयू एवं एक निजी कंपनी के आवेदक शामिल होते हैं. इस बार कोल इंडिया के जिन चार अधिकारियों ने आवेदन किया है, वे सभी इंटरव्यू में शामिल होंगे.
अबतक 7 आइएएस चेयरमैन बने
वर्तमान चेयरमैन श्री अग्रवाल समेत अब तक 7 आइएएस कोल इंडिया के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. कोल इंडिया के 27वें चेयरमैन अनिल कुमार झा के 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद एक फरवरी 2020 को आइएएस प्रमोद कुमार अग्रवाल 28 वें चेयरमैन के रूप में पद भार ग्रहण किया था.
चेयरमैन के लिए ये हैं आवेदक
पीएम प्रसाद,सीएमडी, विनय रंजन, निदेशक कार्मिक कोल इंडिया, एपी पंडा, सीएमडी इसीएल, मनोज कुमार, सीएमडी सीएमपीडीआइ, ए मुखर्जी, फंक्शनल डायरेक्टर एनएमडीसी, बीपी सिंह, डायरेक्टर इंचार्ज, दुर्गापुर स्टील प्लांट, ए प्रकाश, फंक्शनल डायरेक्टर सेल, प्रभुदयाल चिरनिया, वरीय महाप्रबंधक बीएसएनएल, श्रीधर नादिमातला, आइएस, अशोक बर्णवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, आइएएस, आलोक सिंह, इनकम टैक्स कमिश्नर, आइआरएस, विद्युत दास, चीफ इंजीनियर, फॉरेन शिपिंग कंपनी, केके जैन, निदेशक, विशाल अर्थमूवर्स, बीआर सिंह, निदेशक, विशाल अर्थमूवर्स, पूनम अग्रवाल, प्रोपराइटर पूनम अग्रवाल एंड कंपनी, गणेश चतुर्वेदी, हेड बीपीई टाटा स्टील लिमिटेड और विनय कुमार सिंघल, मुख्य वित्त अधिकारी शामिल हैं.