17.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuदुर्भाग्यपूर्ण है पांकी की घटना, सरकार दोषियों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई...

दुर्भाग्यपूर्ण है पांकी की घटना, सरकार दोषियों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की

रांची: पूर्व मंत्री व झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि डालटनगंज के पांकी में हुई आगजनी, तोड़फोड़ एवं सांप्रदायिक तनाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से न सिर्फ झारखण्ड का शांतिपूर्ण माहौल बल्कि, इस प्रदेश की छवि भी प्रभावित होती है और निवेशकों में गलत संदेश जाता है.

प्रशासन को अपना भी आकलन करना चाहिए

श्री तिर्की ने इस मामले में सभी दोषी पक्षों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का राज्य सरकार से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पांकी की घटना के सन्दर्भ में प्रशासन को ना केवल दोषी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये, बल्कि अपना आकलन भी करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यदि कारणों पर पकड़ मजबूत हो जाये और जिम्मेदार तत्वों और कारण को पहचान लिया जाये तो इसके कारण भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सकता है.

3 साल में झारखण्ड में वातावरण बदला है
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लंबे शासनकाल के बाद पिछले 3 साल में झारखण्ड में वातावरण बदला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार सकारात्मक दिशा में तेजी से काम कर रही है और यह वैसे तत्वों को नहीं पच रहा है जो, झारखण्ड का अहित चाहते हैं. ऐसे तत्वों से हमें सावधान रहने की जरूरत है.

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments