खलारी/डकरा, 16 फरवरी : एनके एरिया की सबसे पुरानी ओपेनकास्ट कोल उत्खनन परियोजना डकरा का गरुवार को जनता मज़दूर संघ की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण गोलटेंन प्रसाद यादव, सदस्य क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति, जनता मज़दूर संघ के नेतृत्व में किया गया। टीम के द्वारा डकरा परियोजना खदान की सुरक्षा सहित डकरा वर्कशॉप, बिजली घर, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान हॉल रोड के ग्रेडियंट को ठीक करने, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने, पीपी किट को पर्याप्त मात्रा में रखना, सुरक्षा के संसाधनों को पर्याप्त मात्रा में रखने सहित अन्य कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। वहीं वर्कशॉप में सभी जगह ठीक पाया गया, निरीक्षण के बाद गोलटेंन प्रसाद यादव ने पत्रकारों को बताया की हमलोगों ने प्रबंधन को पूर्व सूचना के साथ आज खदान का निरीक्षण किया है। इस दौरान हमने पाया कि वर्तमान में पूर्व के वर्षो से काफी बेहतर स्थिति में खान सुरक्षा के मद्देनजर खदान में प्रबंधन द्वारा काम किया गया है।
हलाकि सुरक्षित खदान रखना एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है जिसे प्रबंधन को गम्भीरता पूर्वक लेना चाहिये। खनन कार्य प्रकृतिक के विरोध जा करः किया जाता है जिसमे सैदव उच्च सावधानी से खनन की जरूरत रहती है। सभी परियोजना की तरह डकरा में भी हाई वॉल एक बड़ी समस्या है के साथ-साथ जरूरत भी है। कहा कि जमीन की उपलब्धता बढ़ाते हुए इसे दूर किया जाय, जो कमियां आज के निरीक्षण में पाई गई वो लगभग क्षेत्र की सभी माइंस की समस्या रही है। कहा कि निरीक्षण में पाए गए कमी और सुरक्षा मानकों को प्रबंधन समय समय मॉनिटर भी करती है। उन्होने ने कहा कि सीसीएल सीकेएस यूनियन द्वारा पिट सेफटी कमिटी की बैठक, एरिया द्विपक्षीय समिति, एरिया त्रिपक्षीय समिति, कम्पनी द्विपक्षीय समिति की बैठकों में इनके प्रतिनिधि डकरा खदान की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे कभी इस वर्ष नही उठाये है जहां तक निरीक्षण में उठाये गये मुद्दे को ज्यादा हीं बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है, जबकि वास्तव में हम लोगों ने उनके उठाये बिन्दुओं पर भी गौर किया है। श्री यादव ने कहा कि विगत दिनों उस यूनियन द्वारा किया गया निरीक्षण डकरा के एक आवास को अन्य परियोजना के कर्मी को दिलाने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया है। कहा कि खदान सुरक्षा के नाम पर दबाव की राजनीती के अलावे कुछ नही है। जो लोग हाजरी बनाकर डियूटी नही करते वहीं खदान निरीक्षण पर उपदेश दे रहें है। प्रबंधन को वैसे कर्मचारी नेताओं को जो डियूटी नही करते अपने दायित्व के अनुसार उनसे कार्य लेना चाहिये। जनता मज़दूर संघ सुरक्षा के नाम पर राजनीति करने में विश्वास नही रखता। हमलोग समस्या के समाधान में विश्वास रखते है। निरीक्षण के दौरान प्रबंधन की तरफ से डकरा के खान प्रबंधक एल के राणा, परियोजना अभियंता उत्खनन कमल गुनिया, बिजली अभियंता, मोहन जी तथा यूनियन कि ओर से क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य डीपी सिंह, डकरा परियोजना के अध्यक्ष एवं सुरक्षा समिति के सदस्य संतोष, कंचन महतो, प्रभु गंझू, अजय चौहान, अमिताभ बच्चन आदि मौजूद थे।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }