16.6 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsBermoकोलकाता लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की, बोकारो में अबतक 450...

कोलकाता लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की, बोकारो में अबतक 450 से अधिक मुर्गियों की मौत, अब अंतिम रिपोर्ट का इंतजार…तबतक रहें सावधान…!

बोकारो : होली के पूर्व एक बार फिर बर्ड फ्लू की शिकायतें मिलने लगी हैं. इसलिए चिकेन पसंद करनेवाले सावधान हो जाएं. अभी बोकारो जिले में सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले छह दिनों में 450  से अधिक मुर्गियों के मरने के बाद अब विभाग में सनसनी फैल गई है. पशुपालन विभाग अब अलर्ट मोड में आ गया है। स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद के अनुसार रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड की मुर्गियों की मौत हो चुकी है। कोलकाता के लैब ने भी बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है। भोपाल लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। किसी अनिष्ट की आशंका के मद्देनजर बोकारो के अधिकतर इलाकों में चिकेन खाना बंद कर दिया है. कई चिकेन दुकानों में बिक्री मंद पड़ गई है.

जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार रांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरी हुई मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है। 15 फरवरी को मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थित जांच केंद्र भेज दिया गया था। वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है, जबकि कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है। वहां से मिलने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है। इस खबर के बाद चिकेन शॉप में चिकेन प्रेमियों की भीड़ भारी गिरावट की सूचना है. बोकारो जिले से सटे धनबाद और गिरिडीह में इसका असर देखा जा रहा है.  

सरकारी मुर्गा फार्म से बंद है अंडे की बिक्री  

बता दें कि एहतियात के तौर पर 14 फरवरी से ही सरकारी मुर्गा फार्म से अंडा बिक्री बंद कर दी गई है। फॉर्म के आसपास ब्लीचिंग पाउडर, चूना और अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू हो गया है। वहीं जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने लोगों से कुछ दिनों तक मुर्गा और अंडा खाने से परहेज करने की अपील की है। इस फार्म में दो प्रजाति कड़कनाथ और आरआईआर मुर्गियां रखी गई हैं। मुर्गियों की दोनों प्रजातियों में मौत हो रही है। इस घटना को देखते हुए रिस्पॉन्स टीम गठित कर दी गई है। अगर जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई तो, फिर चिकेन प्रेमियों के लिए बुरी खबर होगी और चिकेन दुकानदारों की भी परेशानी बढ़ जाएगी. फिलहाल सावधान रहना जरूरी है.  

 

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments