मौका-ए-वारदात पर रंगेहांथ पकड़े जाने पर पीड़ित लड़की की मां के साथ मारपीट कर और घायल कर उक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा हैं
पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला बाल सुधारगृह में भेजा गया
गुमला – गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिक लडके ने 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा के कपड़े फाड़ डालें और उक्त छात्रा के इच्छा के विरुद्ध , ( बाजबरदस्ती) दुष्कर्म किया , और इसी क्रम में वह नाबालिग लड़का मौका-ए-वारदात पर रंगेहांथ पकड़ा गया तो , पीड़िता की मां को मारपीट कर और घायल कर उक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा और बाद में उक्त नाबालिग लड़के ने हंड़िया दुकान पर पहुंचकर जमकर हंड़िया पिया और नशे में धुत्त होकर, अपने घर में जाकर सो गया, पीड़ित के पिता बाहर में नौकरी करता हैं , बाद में 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा और उसकी मां ने गुमला सदर थाना में पहुंचकर और लिखित आवेदन देकर , उक्त आरोपी पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं, बाद में गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , उक्त नाबालिग आरोपी लड़के को उसके घर पर पहूंचकर पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला बाल सुधारगृह में भेज दिया गया हैं, गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा की उक्त मामला के आरोपी और पीड़िता दोनों नाबालिक हैं , अतः दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उक्त आरोपी नाबालिग लड़के को न्यायालय में प्रस्तुत कर , न्यायालय के आदेश अनुसार उक्त नाबालिक आरोपी लड़के को बाल सुधारगृह में भेज दिया गया हैं, पुलिस के समक्ष आरोपी लड़के ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए उसने कहा कि जब भी कोई अन्य लड़का उक्त पीड़ित लड़की को छेड़छाड़ करता था , तो उसकी मां मुझपर ही आरोप लगातीं थी, और भला बुरा कहती थी , जिससे मैं क्षुब्ध होकर उक्त घटना को अंजाम दिया हूं।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया