26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह में DIET के साथ पिरामल फाउंडेशन का दो दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला,...

गिरिडीह में DIET के साथ पिरामल फाउंडेशन का दो दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला, 52 संसाधन सेवी के साथ लीडर व लीडरशिप स्किल के इम्पोर्टेंस पर फोकस

गिरिडीह: दो दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान, DIET (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के समन्वय में पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यशाला 21 फरवरी को DIET  प्रशिक्षण केंद्र में देवरी, बगोदर, सरिया, बिरनी एवं डुमरी प्रखण्ड के कुल 52 संसाधन सेवी के साथ लीडर एवं लीडरशिप स्किल के इम्पोर्टेंस को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इस कार्यशाला के बाद crp/brp हेडमास्टर एवं शिक्षक को बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत स्कूल के सर्वांगीण विकास और बच्चों की गुणवत्ता/स्टूडेंट लर्निंग को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करें। दो दिवसीय कार्यशाला के दैरान पहले दिवस में लीडरशिप के बारे में बताया गया.

पिरामल फाउंडेशन हेडमास्टर से लेगा फीडबैक

दूसरे दिन के कार्यशाला में हेडमास्टर या जिला लेबल पर किस तरह से फीडबैक दिया जाता है. उसके बारे में बताया जाएगा और साथ ही साथ facilitation कैसे किया जाता है, उसका क्या महत्व है, इसके बारे में बताया जाएगा। पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड मोना प्रेरणा सुरिन ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन के द्वारा नीति आयोग के सहयोग से 112  आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शिक्षा , स्वास्थ एवं महिला विकास के इंडिकेटर को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिला के सभी BRP एवं CRP के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

लीडर व लीडरशिप के बीच प्रबंधकों का नेतृत्व जरूरी

पिरामल फाउंडेशन से संजीव जैन एवं सीमा ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लीडर एवं लीडरशिप के बीच मध्य प्रबंधकों के नेतृत्व संवर्धन कार्यक्रम के बीच एक परिभाषा और अंतर को सह निर्माण करना है। कार्यशाला में प्रशिक्षण के रूप में पिरामल फाउंडेशन के संजीव जैन, सीमा चक्रवर्ती, मोना प्रेरणा सुरिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पांच प्रखण्ड के BRP, CRP और पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो (असजदुल्लाह, गुरप्रीत सिंह, विश्वास गामित) और प्रोग्राम लीड यूसुफ इकबाल ने भाग लिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments