22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriकिशोरी समृद्धि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना हुआ,...

किशोरी समृद्धि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना हुआ, रोहित सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

गिरिडीह: गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय परिसर से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सोमवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। जिससे जिले की किशोरियों को उक्त योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी। साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इन योजना के तहत अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को उक्त योजना से जोड़ लाभान्वित किया जाए।

आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा

श्री सिन्हा ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक है। जिला स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि किशोरियों को इस योजना के तहत अधिकाधिक संख्या में जोड़कर आच्छादित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रखंडों/अंचलों व जिला समाज कार्यालय में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत काफी आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं तथा सभी प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आठवीं क्लास से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जाएगा। आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपए का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 5000 रुपए तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।  इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, नुक्कड़ दल के कलाकार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments