31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में अवैध कोयला लदी एक स्कूटी समेत 24 बाइक जब्त, तीन...

गिरिडीह में अवैध कोयला लदी एक स्कूटी समेत 24 बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार, अभियान जारी रहेगा

गिरीडीह : गिरिडीह पुलिस ने शनिवार को तड़के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस में कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कोयला लदे एक स्कूटी समेत 24 बाइक जब्त की. तीन कोयला चोरों को भी गिरफ्तार किया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने किया. कोयला लदे कुल 24 बाइकों में से 4 बाइक बेंगाबाद और 3 पंचबा से बरामद किया गया. कुछ चोर बाइक पर कोयला लादकर बेंगाबाद और पचंबा की ओर निकल पड़े थे. पुलिस ने इन कोयला चोरों को उधर जाते देख लिया था. इसेक बाद उनका पीछा कर कोयला समेत बाइक जब्त कर लिया गया.

पुलिसिया कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप

एसडीपीओ ने बताया कि सीसीएल कोलियरी इलाके में रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने तड़के सुबह अभियान चलाकर बाइक समेत कोयला चोरों को गिरफ्तार किया. कोयला चोरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा. पुलिस की कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मचा है. लेकिन ऐसी कार्रवाई कुछ दिनों के लिए जरूर होती है, पर फिर यथास्थिति कायम हो जाती है.

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments