गिरिडीह: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव द्वारा झारखंड के सभी उपायुक्तों के साथ वीसी के जरिये अमृत सरोवर के तहत क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा कर अमृत सरोवरों का काम मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बिंदुवार विकास योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान गिरिडीह के उपायुक्त ने बताया कि अमृत मानसरोवर के तहत 75 नए तालाब निर्माण/जीर्णोद्धार का लक्ष्य प्राप्त था, जिसके विरुद्ध 135 साइट्स का चयन किया गया है, तथा 123 साइट्स पर कार्य सुचारू रूप से संचालित है। जिसमें से 62 नए तालाब/जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा कैबिनेट सचिव द्वारा अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।